इस महाविद्यालय का उद्देश्य भगवान महावीर की गरिमा एवं आदर्शों के अनुरूप ऐसी शिक्षा प्रदान है जो नवयुवकों के सर्वांगीण व्यक्तित्व का विकाश कर सके तथा अनुसन्धान तथा अधिगम की भावनाओं(Spirit) को विकसित कर देशभक्त उत्तम नागरिकों का निर्माण करें। जिससे एक विकसित भारत का सपना साकार हो सके।