महाविद्यालय की स्थापना शैक्षिक सत्र 1974 में भगवान महावीर के 2500वीं निर्वाण शताब्दी समारोह के अवसर पर हुई। प्रारम्भ में महाविद्यालय को हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत शिक्षाशास्त्र, राजनीती शास्त्र, प्रा० इतिहास तथा समाज शास्त्र विषयों में मान्यता के साथ सम्बध्दता प्राप्त हुई । महाविद्यालय की स्थापना में राजमंगल पाण्डेय जी, जिउत सिंह, श्री रामप्रसाद श्रीवास्तव, ऋषिदेव तिवारी, के. सी. जैन (कसया), वागेश्वरी दयाल दीक्षित आदि का महत्वपूर्ण योगदान है। राजमंगल पाण्डेय जी संस्था की स्थापना काल से 1993 तक अध्यक्ष रहे।1993 से 1998 तक के. सी. जैन अध्यक्ष रहे। 1998 से 2014 तक श्री राजेश पाण्डेय जी अध्यक्ष थे। वर्तमान में श्री राजेश पाण्डेय, सांसद, कुशीनगर महाविद्यालय के अध्यक्ष एवं श्री शक्ति प्रकाश दीक्षित प्रबंधक हैं। डॉ. ओंकार नाथ मिश्रा इस महाविद्यालय के स्थायी प्राचार्य हैं।